05.10.2025 : सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने शक्तिपीठ शाकंभरी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना; चेतना केंद्र भवन का किया लोकार्पण
सिक्किम के माननीय राज्यपाल ने शक्तिपीठ शाकंभरी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना; चेतना केंद्र भवन का किया लोकार्पण
सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर ने आज राजस्थान प्रवास के दौरान झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकंभरी माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस दौरान मंदिर के पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न करवाई गई। राज्यपाल महोदय ने मां शाकंभरी से जनकल्याण के कामना के साथ सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इसी के पश्चात, आज राज्यपाल महोदय ने झुंझुनूं जिले उदयपुरवाटी स्थित अंतर्गत आनंदश्री चेतना केंद्र भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने केंद्र परिसर में संचालित चिकित्सा परामर्श कक्ष, संस्कृति संग्रहालय, स्वाध्याय केंद्र, पुस्तकालय एवं वाचनालय, लक्ष्मण-हस्तीमल स्मृति चेतना चित्र दीर्घा तथा आभा स्मृति संस्कार विद्या वाटिका का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में केंद्र अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत, विधायक श्री राजेंद्र भांबू, भवन प्रभारी डॉ. तेजश्री शेखावत, सह प्रभारी श्रीमती जयश्री शेखावत सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने राज्यपाल का पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक देशी औषधीय पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं मातृ सम्मान का संदेश दिया।
इसके अलावा, माननीय राज्यपाल ने चेतना केंद्र परिवार के साथ दोपहर का भोजन भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त श्री प्रदीप शेखावत सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्टजन उपस्थित रहे।
राज्यपाल महोदय ने चेतना केंद्र की गतिविधियों को सांस्कृतिक चेतना, शिक्षा और सेवा का प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।