11.10.2025 : The Hon’ble Governor of Sikkim conducted an inspection of the ongoing Sevoke-Rangpo Railway Line Project, Khanikhola, Rangpo under Pakyong district today.
The Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur conducted an inspection of the ongoing Sevoke-Rangpo Railway Line Project, Khanikhola, Rangpo under Pakyong district today and reviewed the ongoing progress work, which holds strategic importance.
The Hon’ble Governor was accompanied by Hon’ble Lok Sabha MP, Dr. Indra Hang Subba, District Collector Pakyong Shri Rohan A. and official from Pakyong district administration.
During the visit, the Hon’ble Governor engaged in discussions with senior railway officials of the Northeast Frontier Railway (NFR) to assess the ongoing railway development project in the state.
In a brief meeting, officials from the NFR made a detailed presentation on the current status of the project. The General Manager, NFR (Construction), Shri Arun Chaudhary and Chairman & Managing Director, IRCON International Limited,
Shri Hari Mohan Gupta, briefed the Hon’ble Governor in detail on the ongoing development works of the project and highlighted other impediments which hampering project progress.
The Hon’ble Governor said, “The Sevoke- Rangpo railway project will contribute to the growth of the tourism sector in the State.” Additionally, he mentioned that the project will play a vital role in national security, promote industrial growth, generate employment opportunities, and contribute to the overall socio-economic development of the state and nation as well.
He urged the NFR officials to maintain infrastructure quality, safety, and timely completion in the construction work.
The Hon’ble Governor noted that this reflects the Hon’ble Prime Minister Narendra Modi’s strong commitment to improving infrastructure and connectivity in the NE region to the rest of the nation.
This 45 kilometres long Sevoke-Rangpo railway project is one of the crucial connectivity projects for the Northeastern region that will connect the Himalayan state Sikkim with the national railway network. In the 45 kilometer stretch, 41.5 kilometres falls under West Bengal state and 3.5 kilometres falls within Sikkim where construction of 14 tunnels and 23 bridges in the final stages of completion.
The Hon’ble Governor also appreciated the dedication and efforts made by the officials and staff associated with the project and expressed hope that the project will be completed within the stipulated time.
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने सिवोक-रंगपो नई ब्रॉड गेज रेल लाइन परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
निरीक्षण के दौरान उत्तर पूर्वी रेलवे (निर्माण) के महाप्रबंधक श्री अरुण चौधरी तथा आईआरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री हरी मोहन गुप्ता ने राज्यपाल महोदय को परियोजना की वर्तमान स्थिति, तकनीकी पहलुओं तथा भविष्य की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
राज्यपाल महोदय ने परियोजना की चुनौतियों, भौगोलिक बाधाएं, निर्धारित समयसीमा तथा सुरक्षा उपायों के बारे में गहन पूछताछ की । उन्होंने रेलवे स्टेशन और यार्ड निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया तथा प्रत्येक पहलू को सूक्ष्मता से देखा और समझा।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री इंद्र हांग सुब्बा, पाक्योंग जिला अधिकारी श्री रोहन अंगवाडे, सरकारी विभागों के अधिकारी, रेलवे अधिकारीगण एवं परियोजना से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह रेल लाइन सिवोक से रंगपो तक 45 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 14 सुरंगें और 23 पुलों का निर्माण प्रस्तावित है जो अपने पूर्णता के अंतिम चरण में हैं। इनमें से 41.5 किलोमीटर हिस्सा पश्चिम बंगाल में तथा 3.5 किलोमीटर हिस्सा सिक्किम में स्थित है। पुलों में 13 बड़े और 10 छोटे पुल शामिल हैं।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि यह परियोजना न केवल परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करेगी, राष्ट्रीय सुरक्षा में अहम भूमिका अदा करेगी बल्कि पर्यटन, व्यापार और सामाजिक संपर्क को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता, सुरक्षा और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
माननीय राज्यपाल ने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य है कि पूर्वोत्तर भारत को देश के अन्य हिस्सों से सुव्यवस्थित और सशक्त रूप से जोड़ा जाए, और यह रेल परियोजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राज्यपाल महोदय ने परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके समर्पण और प्रयासों के लिए प्रशंसा व्यक्त की तथा आशा जताई कि यह परियोजना निर्धारित समय में पूर्ण होकर राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान देगी।