23.10.2025 : सिक्किम राज्य स्तरीय मैराथन
सिक्किम राज्य स्तरीय मैराथन
यह जनहित में सूचित किया जाता है कि आगामी 26 अक्टूबर 2025 को “Solidieration – The Great Himalayan Connect” राज्य स्तरीय मैराथन का आयोजन भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर तथा राजभवन सिक्किम के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस आयोजन में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु पुरस्कार राशि निर्धारित है।
इसका पंजीकरण विवरण इस प्रकार है:
स्थान: पालजोर स्टेडियम, इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, गंगटोक
तिथि: 25 अक्टूबर 2025
समय: प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
इसके अलावा वर्चुअल सहभागिता का भी प्रावधान है।
जो प्रतिभागी गंगटोक नहीं पहुँच सकते, वे 20 से 25 अक्टूबर के बीच वर्चुअल स्टेपथॉन में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण हेतु QR कोड उपलब्ध है।
यह आयोजन सभी आयु वर्गों के प्रतिभागियों के लिए खुला है।