Close

    Governor attended Ambedkar’s birth anniversary at Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Lucknow as the chief guest.

    Publish Date: April 14, 2023

    बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं संस्कृति विभाग, उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में ‘बाबासाहेब राष्ट्रीय संगोष्ठी पर दिनांक 14/04/2023 को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। संगोष्ठी का विषय “अम्बेडकर के वैज्ञानिक स्वभाव और राष्ट्र निर्माण के अप्रकाशित पहलू” रहा है।

    कार्यक्रम के आरंभ में परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ कुलगीत गाया गया ।कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर जी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी भी रखी गई है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, वाद विवाद, रंगोली आदि रखा गया है।कार्यक्रम में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं संस्कृति विभाग, उ.प्र. द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जो सभी के दिलों को जीतने में सफल रहा।

    कार्यक्रम के अन्तर्गत में विभिन्न वक्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के अनछुए पहलुओं पर अपने मत प्रस्तुत किए।

    सभा को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल ने उक्त संगोष्ठी में सम्मिलित होना हर्ष एवं गर्व का विषय बताया है।
    बाबा अंबेडकर को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में स्थापित बुराईयों के प्रति लोगों को जागृत करने का काम किया और एक मजबूत राष्ट्र के रूप में भारत वर्ष की पहचान बनाई।
    बाबा अंबेडकर के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए माननीय राज्यपाल ने इस बात का उजागर किया कि बाबा साहब किसी लोकतंत्र के पुष्पित पल्लवित होने के लिए केवल मताधिकार को ही नहीं बल्कि उसके साथ अर्थिक और सामाजिक न्याय भी देना समझते थे। उनके सामाजिक लोकतंत्र का मतलब समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व हैं और मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए मूल्य स्तंभ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के पूरे जीवन दर्शन में उसकी मूल शक्ति वैज्ञानिक चिंतन था।

    माननीय राज्यपाल ने कहा कि हमें बाबा साहब के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने की अवश्यकता है तभी हम एक सशक्त राष्ट्र निर्माणकर्ता बाबा साहब के सपनों का भारत के सपनों को साकार कर पाएंगे।

    इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय राज्यपाल ने एक अति महत्पूर्ण घोषणा करते हुए कहा, “आज के इस पुनीत अवसर पर भारत के महान विभूति, सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत बाबा साहब के राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदानों को स्मरण करते हुए मैं सिक्किम के राज्यपाल के रूप में सिक्किम के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान युवकों में बाबा साहब अंबेडकर के राष्ट्र के प्रति अतुल्य योगदान एवं सामाजिक समरसता के विचारों को जागृत करने और उनके पद चिन्हों का अनुशरण करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता जैसे निबंध लेखन , चित्रकारी आदि के लिए ‘गवनर्स बी आर. अंबेडकर प्रतिभा कप ‘की घोषणा करता हूँ जिसमें सिक्किम के सरकारी एवं गैर सरकारी सभी विद्यालयों के 9 -12 वीं के छात्र हिस्सा लेंगे और प्रत्येक विजेता टीम व छात्र को एक-एक लाख राशि से पुरस्कृत किया जाएगा एवं अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा ।”