Close

    Governor participated in the SICA Women’s Club Tournament final match as the chief guest.

    Publish Date: April 19, 2023

    SKM/GOV/PR/2023/211

    सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला क्लब टूर्नामेंट T20 अंतर्गत आक्रमक स्पोर्टिंग क्लब और युकसोम कैपिटल के मध्य फाइनल मैच का आयोजन दिनांक 19.4.2023 को सिक्किम क्रिकेट खेल मैदान, माइनिंग में किया गया। इस दौरान सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
    टूर्नामेंट के दौरान सुश्री छिरिंग ओंगमू लेप्चा ओंगमु लेपचा, कप्तान युकसोम कैपिटल को राज्यपाल विशेष प्रतिभा सम्मान के लिए 51,000 रुपये और अन्य छह खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्यपाल प्रतिभा सम्मान देने की घोषणा की गई।
    माननीय राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला क्रिकेट फाइनल, हमारी महिला क्रिकेटरों की अविश्वसनीय प्रतिभा और समर्पण का का प्रतीक है। अपनी उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्यपाल महोदय ने कहा “आज इस मैच में उपस्थित होना प्रसन्नता और गर्व की बात है। क्रिकेट हमारे देश में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, और आज महिला क्रिकेट फाइनल देखने के लिए यहां इकट्ठा होना हम सभी के लिए गर्व की बात है।

    उन्होंने इस बात पर भी जोर कि महिला क्रिकेट न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों की अविश्वसनीय प्रतिभा को प्रदर्शित करता है बल्कि हमारे समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण का भी प्रतीक है। यह इस तथ्य का प्रमाण है कि अवसर और समर्थन मिलने पर महिलाएं अपने द्वारा चुने गए किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।
    इस दौरान माननीय राज्यपाल ने झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटरों की उपलब्धियों का उल्लेखकिया, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 से अधिक ओवर लेने वाली दुनिया की एकमात्र गेंदबाज हैं।
    माननीय राज्यपाल ने फाइनल मैच में जगह बनाने वाली सभी टीमों को बधाई दी और उन सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अथक परिश्रम किया है। उन्होंने कहा, “यह जीतने या हारने के बारे में नहीं है, बल्कि आपने खेल को कैसे खेला, यह मायने रखता है।”

    माननीय राज्यपाल ने हमारे समाज में महिलाओं के सामने आने वाली कई चुनौतियों के बारे में भी उल्लेख किया और उपस्थित सभी से एक ऐसे समाज निर्माण की बात कही जहां हर महिला को अपने सपनों के साथ जीने और पूरा करने का अवसर मिले।

    माननीय राज्यपाल ने भी सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन की उपलब्धि की सराहना की और राज्य में क्रिकेट को बढ़ाव देने के लिए और अधिक कार्य करने की बात कही।
    ध्यावत हो कि सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन ने 1992 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सहयोगी सदस्य का दर्जा प्राप्त किया था और 2018 में पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी सहित 15 बीसीसीआई टूर्नामेंट खेल चुका है।

    इसके अलावा, माननीय राज्यपाल ने युवा लड़कियों को अपने सपनों का पीछा करने और अपनी आगे की यात्रा की ओर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
    इस कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामलों के सचिव राजू बास्नेत,सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष टीका सुब्बा, कार्यकारी समिति, रंगपो एस डी एम, पार्षद आदि की उपस्थिति रही।