01.10.2024 : On the eve of Gandhi Jayanti the Hon’ble Governor of Sikkim today led a cleanliness drive at Raj Bhavan, Gangtok. (In English & Hindi)
SKM/GOV/PR/2024
On the eve of Gandhi Jayanti and as a part of Nationwide Campaign ‘ Swachhata Hi Seva’ the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Om Prakash Mathur today led a cleanliness drive at Raj Bhavan, Gangtok.
Following the cleanliness drive, Hon’ble Government inspected the staff quarter premises and urged everyone to be mindful of cleanliness as their way of life. He directed everyone to undertake cleanliness exercise in routine manner.
The Secretary to the Hon’ble Governor Shri JD Bhutia, Additional Secretary to Governor Shri Khemraj Bhattarai,officers and staff of Raj Bhavan participated in the drive.
माननीय राज्यपाल के अगुवाई में राजभवन सिक्किम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर के नेतृत्व में राजभवन द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक राजभवन परिसर में आयोजित किया गया।
इस दौरान माननीय राज्यपाल ने अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया जिसमें राजभवन के सचिव श्री जिग्मी दोर्जी भूटिया,अतिरिक्त सचिव खेमराज भट्टराई सहित सशस्त्र सीमा पुलिस के जवान ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के प्रति समर्पण और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर, इस स्वच्छता अभियान में पारंपरिक लेप्चा हट की चारों ओर सफाई की गई। इसी कड़ी में माननीय राज्यपाल ने परिसर में कर्माचारियों के आवास का भी निरीक्षण किया और सभी लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।