Close

    The Hon’ble Governor of Sikkim condoles the demise of Padma Shri Sanu Lama.

    Publish Date: July 12, 2025

    The Hon’ble Governor of Sikkim condoles the demise of Padma Shri Sanu Lama
    In his condolences message, the Hon’ble Governor Shri Om Prakash Mathur said “Deeply saddened to hear about the demise of Shri G S Lama this early morning. Sh Lama, prominently known as ‘Sanu Lama’, a recipient of Padma Shri, has been a towering figure of Sikkimese Nepali literature while he is most remarkably remembered as the writer of iconic song ‘Jahan Bagcha Tista Rangit’. His immense contributions to the world of literature have left an indelible mark on our society
    Shri Lama demise is an irreparable loss to the Sahitya fraternity and the people of Sikkim. I extend my deepest condolences to the bereaved family and may his soul rest in eternal peace.”

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल द्वारा पद्मश्री सानु लामा के निधन पर शोक संदेश

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने पद्मश्री सानु लामा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
    अपनी शोक संदेश में माननीय राज्यपाल ने कहा, “आज प्रातः श्री जी एस लामा के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ। श्री लामा, जिन्हें ‘सानु लामा’ के नाम से व्यापक रूप से जाना जाता है, पद्मश्री सम्मान से अलंकृत हुए और सिक्किमी नेपाली साहित्य के एक महान स्तंभ के रूप में प्रतिष्ठित रहे। उनका नाम विशेष रूप से कालजयी गीत ‘जहाँ बग्छ तीस्ता रंगीत’ के रचयिता के रूप में सदा स्मरणीय रहेगा। साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

    श्री लामा का निधन साहित्य-जगत और सिक्किम के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ।”
    ओम शांति!!