Close

    08.04.2024 : Courtesy call on by Shri Rupak Roy Choudhary, National Coordinator of Sulabh Sanitation club and others.

    Publish Date: April 8, 2024

    SKM/GOV/PR /2024/102

    सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से आज ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के अंतर्गत ‘सुलभ स्वच्छता क्लब’ के राष्ट्रीय संयोजक श्री रूपक रॉय चौधरी एवं टोली ने शिष्टाचार भेंट की।

    इस भेंट के दौरान, माननीय राज्यपाल ने सुलभ अंतर्राष्ट्रीय के संस्थापक , स्वर्गीय श्री बिन्देश्वर पाठक जी के महान कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं, वे सदा के लिए अमर हो जाते हैं। उन्होंने इस बात को भी जोर दिया कि मनुष्य का जीवन पाकर मानव एवं मानवता के लिए कार्य करना, यही जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
    ” सिक्किम श्री बिन्देश्वर पाठक जी के मिशन को पूरा करने में मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने में सक्षम है ।”माननीय राज्यपाल ने कहा।
    इसके अतिरिक्त, माननीय राज्यपाल ने पूर्व के दिनों में शौचालय न होने के कारण कई छात्राओं द्वारा झेली गईं कई समस्याओं के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है किहमारी बेटियां स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। ।
    राज्यपाल महोदय ने इस पहल के साथ राज भवन द्वारा सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही है ।
    जानकारी प्राप्त अनुसार ‘सुलभ स्वच्छता क्लब’ अलकेम फाउंडेशन (अलकेम फार्मा कंपनी) के संयुक्त तत्वावधान में सिक्किम के 11 विद्यालयों में ‘आगाज +’ नामक एक विशेष पहल के कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की, जो सिक्किम के ग्यारह स्कूलों में स्वच्छता के बारे मे जागरूकता का लक्ष्य रखती है। इसमें विशेष रूप में, प्रमुख जल, सैनिटेशन, और स्वच्छता (WASH) के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में “पिंक शौचालय” की शुरुआत करने की बात का भी उजागर किया, जो महिलाएं के लिए उपयुक्त होते हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि स्कूल्स में छात्राओं को मास्टर प्रशिक्षकों के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है जो अन्य छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित कर रही हैं।

     

    Shri Rupak Roy Choudhary, National Coordinator of the Sulabh Sanitation Club, which is a part of Sulabh International, along with other members, called on the Hon’ble Governor of Sikkim, Shri Lakshman Prasad Acharya, at Raj Bhavan today. During the meeting, they discussed their collaboration with the Aklem Foundation in implementing the “AAGAZ+” project, which aims to strengthen sanitation in eleven schools of Sikkim, with a primary focus on Water, Sanitization, and Hygiene (WASH) education. They also highlighted the introduction of “Pink Toilets” in schools, which are female-friendly. Additionally, they mentioned the deployment of Master Trainers in schools to educate girl children and staff about menstruation hygiene.

    The Hon’ble Governor commended the late Shri Bindeshwar Pathak, a social reformer, and the father of Indian Sanitation. Shri Pathak, the founder of Sulabh International, was praised for his humanitarian deeds, which have brought about significant positive change in society. He also emphasized that individuals like Shri Pathak live on through the legacies they leave behind. He noted that Sikkim is a place where the noble work initiated by such individuals can be continued, serving as a role model for others to follow.

    Furthermore, the Hon’ble Governor highlighted the past challenges faced by girl students due to unhygienic sanitation facilities, leading to dropouts. He acknowledged the importance of menstruation education in empowering girl children and ensuring their continued education. The Hon’ble Governor also mentioned that Raj Bhavan would extend all possible support for endeavors aimed at social welfare and development