Close

    15.04.2024 : Raj Bhavan Sikkim celebrates foundation day of Himachal Pradesh.

    Publish Date: April 15, 2024

    SKM/GOV/PR /224/17

    भारत की विविधता का जश्न मनाने के उद्देश्य से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के तहत केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस देश भर के सभी राजभवनों में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजभवन में हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस धूम धाम से आयोजित किया गया।

    कार्यक्रम का आरंभ उप सचिव श्री दिवस गौतम के स्वागत भाषण के साथ हुआ। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के निवासियों को आमंत्रित किया गया। जिनमें से रामादा होटल के डीजीएम एस प्रकाश, यशपाल सिंह एवं एसआरएम यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर ,ओजस्वीनी दुबे द्वारा हिमाचल प्रदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।सिक्किम एवं हिमाचल प्रदेश दोनों ही पहाड़ी राज्य होने के कारण बहुत सारी समानताओं को भी इस दौरान उजागर किया गया |कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के लोक गीत को भी प्रस्तुत किया गया जो सभी के दिलों को जीतने में सफल रहा। इस दौरान सभी ने राजभवन में आमंत्रित किये जाने पर राज्यपाल महोदय का आभार व्यक्त किया है |

    कार्यक्रम में मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज, कञ्चनजङ्घा स्टेट यूनिवर्सिटी , तपश्री डांस अकादमी, पालजर नामग्याल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्रों, एवं संकाय सदस्यों की भी उपस्थिति रही।

    इस अवसर पर तपश्री डांस अकादमी एवं पालजर नामग्याल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा भरत नाट्यम एवं देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसपर सब झूम उठे |

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजभवन के सचिव श्री जिग्मी दोरजी भूटिया ने हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक ,सामाजिक ,भौगोलिक स्तिथि से सभीको अवगत करते हुए राजभवन में आकर आज के कार्यक्रम की शोभा बढ़ने के लिए धन्यवाद प्रकट किया |आज के कार्यक्रम का संचालन पी आर ओ, ममता अवस्थी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन सीनियर इनफार्मेशन असिस्टेंट ,ताशी ओंगमू भूटिया द्वारा किया गया |जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |