
Raj Bhavan
Gangtok, Sikkim
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 27.01.2021 के दिन पूर्व सिक्किम के नाभे शोतक जीपीयू में पेन्लोंग सरकारी माध्यमिक स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम के उद्घाटन समारोह में । मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद थे। नाभे शोतक क्षेत्र के विधायक श्री कर्मा लोडे भूटिया जी, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जीपी उपाध्याय जी, महामहिम, राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री भगवान शंकर जी, पूर्व सिक्किम के जिलापाल श्री राघुल के सभा में उपस्थित थे। पंचायत प्रेसीडेंट श्रीमती टाशी डोमा भूटिया ने अपने संबोधन में बताया कि- महामहिम राज्यपाल द्वारा गोद लिया गया यह ग्राम उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है- यह डिजिटल इंडिया का मूर्त रूप है। इसे 28 नवम्बर 2018 को अपनाया था।
आज इस ग्राम ने समग्र रूप से हर क्षेत्र में उन्नति की है। राज्यपाल ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के इस स्मार्ट क्लास रूम से फायदा उठाकर शिक्षा के नए आयाम विकसित करने की बात कही। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज डिजिटल इंडिया शक्ति के रूप में उभरा है, सिक्किम में लिटरेसी रेट काफी ऊँचा है। महामहिम राज्यपाल महोदय ने अपने वक्तव्य में बताया कि ग्राम में जैविक खेती की संभावना अच्छी है। लिज्जत पापड़ का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह व्यवसाय 5 सौ से प्रारंभ होकर 5000 करोड़ से अधिक तक पहुँचा है, इसमें ग्राम पंचायतों ने मिलकर काम किया और परिश्रम से इसे सफलता की ऊँचाईयों तक पहुँचाया है। ग्राम विकास के कार्यों में पंचायत अध्यक्ष ने सभी को मिलकर काम करने का आग्रह किया।