
Raj Bhavan
Gangtok, Sikkim
SKM/GOV/106/2021
DATED: 28/03/2021
प्रेस विज्ञप्ति
सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने सिक्किमवासियों को होली के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की। असत्य पर सत्य की जीत अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाने वाला, रंगों का पवित्र त्योहार होली हम सबके जीवन में एकता, सद्भाव, प्रेम, सुख, समृद्धि का रंग घोले। भावी भविष्य मंगलमयी एवं फलदायी रहे, साथ ही आपसी भाईचारा की भावना का प्रचार-प्रसार हो। कोरोना के कारण इस होली में सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करना भी आवश्यक है।