दिसंबर 11, 2020 (राज भवन):
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह के निवास स्थल पर सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने औपचारिक भेंट की, उन्होने सिक्किम के तीन देशों से लगती अंतराष्टीय सीमा सुरक्षा विषयों पर गहन विचार बिमर्श किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह गंगटोक स्थित ठांकुरबाड़ी मंदिर उद्घाटन समारोह में परिस्थितिवश उपस्थित नहीं हो पाये थे, उन्होने परिचर्चा के दौरान भविष्य में फिर से सिक्किम आने की आशा जतायी।