
संदेश
सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने महान एवं प्रखर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिक्किमवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।लाला लाजपतराय का जन्म 28 जनवरी 1865 को दूडाइक (पंजाब) नामक स्थान पर हुआ था।उनके पिता का नाम राधा कृष्ण एवं माता का नाम गुलाब देवी था।वे पंजाब केसरी एवं पंजाब के शेर के उपनाम से जाने जाते थे।लाला लाजपतराय एक महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक प्रसिद्ध लेखक एवं प्रसिद्ध वकील भी थे।राष्ट्र के प्रति उनका त्याग और बलिदान देश की युवा पीढ़ी को निरन्तर प्रेरित करता रहेगा।