Public Relations Section Phone: 03592-202410
Fax: 03592- 202742
RAJ BHAVAN
GANGTOK, SIKKIM
SKM/GOV/PR/2022/288
प्रेस विज्ञप्ति
राज भवन ;दिनांक;09.05.2022
शनिवार दिनांक 07.05.2022 को अखंड भारत मानव सेवा महासंघ द्वारा आयोजित मंच के माध्यम से डॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह रचित पुस्तक समृद्धि की ओर बिहार का लोकार्पण किया गया।इस आयोजन में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समृद्धि की ओर बिहार पुस्तक में बिहार में जन्मे विश्व प्रसिद्ध विभूतियों एवं उनके योगदान,बिहार का प्राचीन कालीन गौरवपूर्ण इतिहास,सामाजिक, सांस्कृतिक ,समृद्धि एवं गौरव की अनंत गाथा की जानकारी दी गई है।
इस पुनीत अवसर पर लेखक को बधाई देने के साथ- साथ राज्यपाल महोदय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जब भी कोई भी पुस्तक बहुआयामी प्रतिभा के साथ अस्तित्व में आती है तो ज्ञान की अविरल धारा स्वतः प्रस्फुटित होती है।उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह पुस्तक बिहार के लोगों को उनकी मिट्टी से जोड़ती है।
उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत जैसे विशाल देश की चुनौतियाँ हमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का अवसर प्रदान करती हैं।यदि हम में से प्रत्येक अपने कार्यों के क्षेत्र में कुशल हो जाते हैं तो,भारत स्वतः ही सर्वश्रेष्ठ बन जाएगा ।
युवाओं को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि पुस्तक हमारी सच्ची मार्ग दर्शक होती है,अतः अपने दैनिक जीवन में रोज पुस्तक पढ़ने की आदत डालनी चाहिए ताकि एक स्वच्छ समाज के साथ साथ राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होनें आयोजकों को भी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।